top of page
Search

मिल्कोजन -100 टेबलेट (गाय का दूध बढ़ाने की दवा )

  • Writer: Goelvet Pharma
    Goelvet Pharma
  • Dec 31, 2021
  • 1 min read

पशुओं में प्राकृतिक रूप से दुग्ध वृद्धि हेतु


how to increase milk production naturally

मिल्कोजन -100 टेबलेट एक अत्यधि लाभप्रद व कारगर होम्योपैथीक पशु औषधि है जो की मादा पशुओं जैसे गाय, भैंस बकरी आदि पशुओं में प्राकृतिक रूप से दूध बढ़ाने में सहायक है | मिल्कोजन पशुओं में पवास में भी कारगर हे तथा इसके उपयोग से टीके की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है | मिल्कोजन पशु के दूध की मात्रा व गुणवत्ता दोनों में वृद्धि करता है तथा इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है |

उपयोगिता :

  • मिल्कोजन पशुओं में प्राकृतिक रूप से दुग्ध वृद्धि करता है |

  • मिल्कोजन के साथ अतिरिक्त कैल्शियम देने की आवश्यकता नहीं है यह भोजन से ही अधिक कैल्शियम को प्राप्त करने में सहायक है |

  • मिल्कोजन का कोर्स पूरा होने पर भी दूध कम नहीं पड़ता है | किसी गंभीर बीमारी के कारण यदि दूध कम हो जाता है तो मिल्कोजन कमी दूर करने में सहायक हो कर दुग्ध वृद्धि करता है |

  • मिल्कोजन, यदि गाय का बच्चा मर जाये और गाय दूध देना बंद कर दे तो मिल्कोजन पशु के दूध को उतरने में सहायक है यदि पशु को हॉर्मोन नहीं दिए गए हों |

  • मिल्कोजन पशुओं में दूध बढ़ने हेतु सबसे सस्ता व सुविधाजनक साधन है |

 
 
 

Comments


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn

©2021 by Goelvet Pharma Official. Proudly created with Wix.com

bottom of page