top of page
Search

फर्टीसूल 21 दिन का कोर्स

  • Writer: Goelvet Pharma
    Goelvet Pharma
  • Dec 31, 2021
  • 2 min read


मादा पशु के बार बार पाली आने के उपचार हेतु होम्योपैथिक पशु औषधी

फर्टीसूल – मादा पशुओं जैसे गाय, भैंस, भेड़, बकरी आदि में प्राकृतिक रूप से पाली लाने हेतु अत्यधिक उपयोगी होम्योपैथिक पशु औषधि है | मादा पशुओं के एस्ट्रस साइकल के अनुसार फर्टीसूल को भी 21 दिन का कोर्स बनाया गया है, ताकि एस्ट्रस सायकल को नियमित किया जा सके तथा पशु की प्रजनन क्षमता बढ़ाई जा सके |

उपयोगिता :

  • प्राकृतिक रूप से पाली पर लाने हेतु |

  • प्रजनन अंगों के समुचित विकास हेतु |

  • बार बार पाली आने पर भी गर्भ धारण न करने पर |

  • गर्भ धारण की प्रतिशतता बढ़ाने हेतु |

खुराक : 5 टेबलेट (एक लाइन से ) प्रति दिन एक ही समय पर अथवा पशु चिकित्सक की सलाह से |

प्रस्तुति :

फर्टीसूल कोर्स : 105 टेबलेट

ब्लिस्टर “1” : 9 गुणा 5 टेबलेट

ब्लिस्टर “2” : 12 गुणा 5 टेबलेट

उपयोग की विधि :

फर्टीसूल कोर्स को प्रारम्भ करने के लिए प्रतिदिन 5 टेबलेट दी जानी है | इसी क्रम में यह 21 दिन का कोर्स दिया जाना है सुविधा के लिए स्ट्रिप के ऊपर 1 से 21 तक नंबर पड़े हुए है इसी अनुसार प्रतिदिन दिया जाना है |

विशेष :

यदि फर्टीसूल कोर्स को भूलवश किसी ग्याभिन पशु को दे दिया जाये तब भी उसे गर्भ गिरने की संभावना नहीं होती क्योंकि यह नॉन हार्मोनल फार्मूलेशन है, जिसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है | यदि यह कोर्स देने के बीच में ही कोई पशु पाली में आ जाये तब भी यह कोर्स देते रहना लाभकारी रहेगा, अतः पशु को पाली आने पर ग्याभिन करा कर भी कोर्स को जारी रखें, क्योंकि इसको देते रहने से जनन अंगों की क्रिया को गति मिलती है |

कोर्स :

फर्टीसूल कोर्स को रोग की तीव्रता के अनुसार या पशु चिकित्सक की सलाह से सुविधानुसार दोबारा दिया जा सकता है | इस कोर्स का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है |

ब्लिस्टर 1

फर्टीसूल कोर्स को ब्लिस्टर १ से प्रारम्भ करें | पहले दिन १ नंबर लाइन से 5 टेबलेट निकालें व पशु को गुड़ के साथ दें | अगले दिन से प्रतिदिन 5 टेबलेट प्रत्येक लाइन से निकाले व पशु को दें | कृपया ध्यान रखें पशु को दवा रोज दिन में एक ही समय देनी हे कोशिश करें की दवा को शाम के समय दें |

ब्लिस्टर 2

कृपया ब्लिस्टर 2 से भी प्रतिदिन नंबर के अनुसार ही दवा लगातार देते रहे | यदि किसी कारण वश किसी दिन दवा न दे पाएं तो अगले दिन से दवा जहां से छोड़ीहै वहीं से पुनः देना प्रारम्भ कर दें | कृपया दो दिन की दवा एकसाथ न दें |

 
 
 

Comments


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn

©2021 by Goelvet Pharma Official. Proudly created with Wix.com

bottom of page