top of page
Search

गाय में लम्पी स्किन डिजीज से जुड़ी सारी बातें

  • Writer: Goelvet Pharma
    Goelvet Pharma
  • Jan 4, 2023
  • 2 min read

लंपी स्किनडिज़ीज़केलक्षण

बुखार, लार, आंखों और नाक सेस्रवण, वजन घटना, दूध उत्पादन में गिरावट, पूरे शरीर पर कुछ याकई कठोर और दर्दनाक नोड्यूलदिखाई देते हैं। त्वचा के घाव कईदिनों या महीनों तकबने रह सकते हैं।क्षेत्रीय लिम्फ नोड्स सूज जाते हैं और कभी-कभीएडिमा उदर और ब्रिस्केट क्षेत्रोंके आसपास विकसित हो सकती है।कुछ मामलों में यह नर औरमादा में लंगड़ापन, निमोनिया, गर्भपात और बाँझपन काकारण बन सकता है।

  • इस बीमारी में शरीर पर गांठें बनने लगती हैं. खासकर सिर, गर्दन, और जननांगों के आसपास.

  • इसके बाद धीरे-धीरे गांठे बड़ी होने लगती हैं और फिर ये घाव में बदल जाती हैं.

  • इस बीमारी में गाय को तेज़ बुखार आने लगता है.

  • गाय दूध देना कम कर देती है.

  • मादा पशुओं का गर्भपात हो जाता है.

  • कई बार गाय की मौत भी हो जाती है.

  • यह पूरे शरीर में विशेष रूप से सिर, गर्दन, अंगों, थन (मादा मवेशी की स्तन ग्रंथि) और जननांगों के आसपास दो से पाँच सेंटीमीटर व्यास की गाँठ के रूप में प्रकट होता है।

  • इसके अन्य लक्षणों में सामान्य अस्वस्थता, आँख और नाक से पानी आना, बुखार तथा दूध के उत्पादन में अचानक कमी आदि शामिल है।

संक्रमण का कारण:

मवेशियों या जंगली भैंसों में यह रोग ‘गाँठदार त्वचा रोग वायरस’ (LSDV) के संक्रमण के कारण होता है।

यह वायरस ‘कैप्रिपॉक्स वायरस’ (Capripoxvirus) जीनस के भीतर तीन निकट संबंधी प्रजातियों में से एक है, इसमें अन्य दो प्रजातियाँ शीपपॉक्स वायरस (Sheeppox Virus) और गोटपॉक्स वायरस (Goatpox Virus) हैं।

होमिओनेस्ट मैरीगोल्डऐलएसडी 25 किट

होमेओनेस्टवी ड्रॉप्स 25 + मैरीगोल्ड एंटीसेप्टिक स्प्रे

होमिओनेस्टमैरीगोल्ड ऐल एस डी 25 किट - लुम्पी स्किन डिजीज ( लम्पी त्वचा रोग ) तथा अन्य वायरल बिमारियों के प्रति रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु एक बेहतरीन व्कारगर होम्योपैथिक पशु औषधि है | जिसमे पिलाने हेतु होमेओनेस्ट वी ड्रॉप न 25 तथा घाव पैर स्प्रे करने हेतु मैरीगोल्ड एंटीसेप्टिक स्प्रे है ​|


इसदवा को पिलाने से 10 से 15 दिन में पशु के घाव ठीकहोने लगते हैं तथा मेरीगोल्ड एंटीसेप्टिक स्प्रे पशु के घाव मेंपस नहीं पड़ने देता है | यदि किसी कारण से पस पड़जाये तो इस दवासे घाव जल्दी ठीक होने लगते हैं |

 
 
 

Comments


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn

©2021 by Goelvet Pharma Official. Proudly created with Wix.com

bottom of page