top of page
Search
Writer's pictureGoelvet Pharma

गाय भैंस का दूध बढ़ाने के घरेलू उपाय


दुधारूपशुओं अर्थात गाय और भैंस आदिका दूध बढ़ाने के लिए हमेंसदैव हानि रहित उपाय करने चाहिए ताकि दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य परकिसी तरह का कोई प्रभावन पड़े और दूध भीअधिक मात्रा में प्राप्त किया जा सके| इसतरह के उपायों कोअपनाकर अधिक मात्रा में गुणवत्तापूर्ण दूध प्राप्त कर सकते हैं।हालाँकि इसके लिए सबसे आवश्यक चीज यह है, किहमें गाय और भैंस केआहार पर भी ध्यानदेना चाहिए | इसके साथ-साथ उनके रखरखाव और देखभाल परभी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। पशुओं का दूध बढ़ानेके घरेलू उपाय इस प्रकार है-

सरसों केतेलऔरआटेसेबनासकतेहैंदूधबढ़ानेकीदवा

आपघर पर मिलने वालेसरसों के तेल औरआटे से भी पशुके दूध देने की क्षमता कोबढ़ा सकते हैं। दवा बनाने का तरीका भीकाफी सरल है –


सबसेपहले 200 से 300 ग्राम सरसों का तेल, 250 ग्रामगेहूं का आटा लें।अब दोनों को आपस मेंमिला लें और फिर शामके वक्त पशु को चारा औरपानी पिलाने के बाद खिलादें। ध्यान रहे की दवा खिलानेके बाद या दवा केसाथ में पशु को पानी नहींदेते हैं। ये दवा पशुको 7 से 8 दिनों तक ही खिलानीहोती है, इसके बाद इस दवा कोबंद कर देना चाहिए।


अगरआप भी अपने पशुकी सेहत को लेकर चिंतितहै, तो बिना किसीदेरी के तुरंत ही Animall ऐप पर जाएं औरहमारे डॉक्टर से बात करें।इतना ही नहीं आप Animal ऐप को डाउनलोड करपशु खरीद या बेच भीसकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह काकमीशन नहीं देना होता है।


मिल्कोजन - 100 टेबलेट

पशुओंमें प्राकृतिक रूप से दुग्ध वृद्धिहेतु होम्योपैथीक पशु औषधि


मिल्कोजन -100 टेबलेटएक अत्यधि लाभप्रद व कारगर होम्योपैथीकपशु औषधि है जो कीमादा पशुओं जैसे गाय, भैंस बकरी आदि पशुओं में प्राकृतिक रूप से दूध बढ़ानेमें सहायक है | मिल्कोजन पशुओं में पवास में भी कारगर हेतथा इसके उपयोग से टीके कीआवश्यकता भी नहीं पड़तीहै | मिल्कोजन पशु के दूध कीमात्रा व गुणवत्ता दोनोंमें वृद्धि करता है तथा इसकाकोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होताहै |


उपयोगिता :

मिल्कोजनपशुओं में प्राकृतिक रूप से दुग्ध वृद्धिकरता है |

मिल्कोजनके साथ अतिरिक्त कैल्शियम देने की आवश्यकता नहींहै यह भोजन सेही अधिक कैल्शियम को प्राप्त करनेमें सहायक है |

मिल्कोजनका कोर्स पूरा होने पर भी दूधकम नहीं पड़ता है | किसी गंभीर बीमारी के कारण यदिदूध कम हो जाताहै तो मिल्कोजन कमीदूर करने में सहायक हो कर दुग्धवृद्धि करता है |

मिल्कोजन, यदि गाय का बच्चा मरजाये और गाय दूधदेना बंद कर दे तोमिल्कोजन पशु के दूध कोउतरने में सहायक है यदि पशुको हॉर्मोन नहीं दिए गए हों |

मिल्कोजनपशुओं में दूध बढ़ने हेतु सबसे सस्ता व सुविधाजनक साधनहै |


0 views0 comments

Recent Posts

See All

Opmerkingen


Post: Blog2_Post
bottom of page