यूटेरोज़न गाय – भैंस व् मादा पशुओं के लिए एक बेहतरीन होम्योपैथिक पशु औषधि तथा नॉन हार्मोनल फार्मूलेशन है, जो सभी प्रकार की गर्भशय सम्बन्धी समस्याओं का निवारण करती है | यूट्रोजन गर्भकाल से प्रसवकाल की प्रक्रिया को सामान्य रुप से नियमित करता है। जिससे पशु के गर्भपात की संभावना नही रहती। यूट्रोजन प्रसव समय पर व आरामदेय बनाने में सहायक है। यूट्रोजन पशु की हार्मोनल टोनिसिटि बनाये रखता है। जिससे एक के बाद दूसरा हार्मोन स्वतः ही स्त्रावित होते रहते है। यूट्रोजन जैर स्वतः गिरने मैटराइटिस व पायोमेटरा रोग की सम्भावना कम करने व निदान करने में बहुत सहायक है।
ये विशेष होम्योपैथीक पशु औषधि उत्पाद जानी मानी होम्योपैथिक वेटरनरी कंपनी गोयल वैट फार्मा प्रा० लि० द्वारा पशु पलकों के लिए बनाये गए है | यह कंपनी आई० एस० ओ० सर्टिफाइड हैं, तथा इसके उत्पाद डब्लु० एच० ओ० -जि० ऍम० पी० सर्टिफाइड फैक्ट्री मैं बनाये जाते हैं | सभी फॉर्मूले पशु चिकित्सकों द्वारा जांचे व परखे गए हैं तथा पिछले 40 वर्ष से अधिक समय से पशु पालकों द्वारा उपयोग किये जा रहे है |
यूटेरोज़न 105 मिली0
मादा पशुओं के लिए एक बहुउद्देशीय व्याधि निवारक, होम्योपैथिक पशु औषधि
हम सभी जानते है मादा पशु के प्रसवकाल के कुछ समय पूर्व तथा बाद का समय पशु एंव पशुपालक दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है , क्योंकि पशु के जीवन एव पशुपालक की आय दोनों का निर्णायक समय भी होता है। इस नाजुक समय मे सभी प्रकार से पशु की गर्भकाल की प्रथम अवस्था से प्रसवकाल तक पूर्ण सुरक्षा रखें, तथा कुछ पुशओ में गर्भपात (एबोर्शन) की जो भी संभावित स्थिति बन जाती है व समाप्त हो जाये तथा प्रसव पश्चात समय पर (Placenta) गिर जाये तथा मैटराइटिस (Metritis ) व पायोमेटरा ( Pyomatra ) रोग न हो और यदि किसी कारणवश हो जाये तो उसका शीघ्र निदान हो सके, यह हर पशुपालक एंव पशु चिकित्सक की आवश्यकता है। कि केवल यूट्रोजन ही पूर्ति करता है।
यूट्रोजन गर्भकाल से प्रसवकाल की प्रक्रिया को सामान्य रुप से नियमित करता है। जिससे पशु के गर्भपात की संभावना नही रहती। यूट्रोजन प्रसव समय पर व आरामदेय बनाने में सहायक है। यूट्रोजन पशु की हार्मोनल टोनिसिटि बनाये रखता है। जिससे एक के बाद दूसरा हार्मोन स्वतः ही स्त्रावित होते रहते है। यूट्रोजन जैर स्वतः गिरने मैटराइटिस व पायोमेटरा रोग की सम्भावना कम करने व निदान करने में बहुत सहायक है।
अतिरिक्त लाभ
दवा की मात्रा न्यूनतम किन्तु प्रभाव अधिकतम।
पशुपालक को देने में कोई झंझट नही ।
पशु को गलत तरीके से दवा पिलाने जाने की न कोई संभावना होगी न ही कोई रोग होगा ।
शीघ्र प्रभाव क्षमता।
कोई दुष्प्रभाव नही
Opmerkingen